भागलपुर: लॉयन्स क्लब ऑफ भागलपुर ने सुन्दरवन में धूमधाम से मनाया 'पिकनिक पार्टी,।

 

लॉयन्स क्लब ऑफ भागलपुर ने सुन्दरवन में धूमधाम से मनाया 'पिकनिक पार्टी,

भागलपुर । स्थानीय सुन्दर वन मे सामाजिक सरोकारों से सक्रिय रूप से जुड़ी संस्था "लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर" द्वारा धूमधाम से सपरिवार पिकनिक पार्टी का धूमधाम से आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चें शामिल हुए। पिकनिक पार्टी में कई तरह के चेयर गेम, हौजी इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सफल प्रतिभागी को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

Crimediaries9 The real  stories On YouTube

Plzzzz subscribe the channel for more videos

 मौके परक्लब के वरिष्ठ सदस्य श्री ब्रह्मदेव साह जी के जन्मदिन पर केक काटा गया और सभी सदस्यों द्वारा जन्मदिन की उन्हें शुभकामनाएँ व बंधाईयाँ दी गई। इस अवसर पर क्लब द्वारा एक हजार पीस प्रकाशित नव वर्ष के बहुउपयोगी कैलेडर का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर क्लब के श्री पंकज टंडन जी ने कहा कि संस्था समाज सेवा मे समर्पित एवं जरूरतमंदों की सेवा मे सक्रिय रूप से संलग्न व कार्यरत रहते हुए कई महत्वपूर्ण पुरुस्कारों से सम्मान प्राप्त करते हुए कम्बल वितरण, रक्त-दान, नेत्र जाँच, स्वास्थय शिविर, वृक्षारोपन, पर्यावरण, बोलबम सेवा इत्यादि जनहित कार्यों में सक्रिय रूप से संलग्न व समर्पित है।