जसवंतनगर/इटावा: हाजी इल्तिमास अहमद कराया कम्वलों का बितरण।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा
मनोज कुमार
जसवंतनगर / इटावाकम्वलों का हुआ बितरण.
जसवंतनगर के मुहल्ला शीशग्रान में मस्जिद के पास सोसाइटी फोर ब्राईट फ्यूचर( SBF ) नाम की संस्था की ओर से प्रोजेक्ट राहत के अन्तर्गत कल दिनांक 4:12:206 को जरूरतमंदों को कंबल बितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस कंबल बितरण का उद्देश्य ठंड के मौसम में गरीब, असहाय, बेबा, निरास्त्रों को राहत पहुंचना था. चालीस लोगों को लाभ मिला.आगतुकों के लिये चाय पानी की व्यवस्था हाज़ी इलत्मास के द्वारा कराई गईं.हाजी इल्तिमास अहमदइस अवसर पर संस्था के ज़ोनल कंन्बीनर क़ासिम जान,अमीरे मुकामी जमाअते इस्लामी हिन्द इल्तिमास अहमद,मु. असलम, कफील अहमद,हाज़ी नसीम,मु. मुवीन,मुसब अहमद,रिजवान साहब मौजूद रहे.
Crimediaries9 The real crimw stories on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more videos
Tags:
जसवंतनगर/इटावा

