इटावा/जसवंतनगर: 45 वर्षीय युवक की करंट की चपेट में आने से हुई मौत।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270

मनोज कुमार, 7409103606

      मृतक फ़ाइल फोटो
जसवंतनगर के छिमारा मार्ग पर रायनगर स्थित दाऊजी कोल्ड के पास खेत में एक दुखद घटना घटी। ग्राम रायनगर निवासी 40 वर्षीय कप्तान सिंह पुत्र जोर सिंह जो अपने खेतोँ पर ही ठार बना रखी है वहीं पर अपने जानबर रखते थे और भाई बंधु भी वहीं पर निवास करते थे.
बैसे कप्तान सिंह यादव छिमारा रोड़ गली नंबर 2 में मकान बनाकर अपने परिवार सहित रहते थे.
कृषि कार्य की देखभाली के लिए रोजाना जसवंतनगर से अपने खेतो पर जाया करते थे.आज भी रोज की तरह खेतो पर गये हुये थे. उनकी बिजली करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। 
कप्तान सिंह अपने घर के पीछे स्थित धान के खेत की सिंचाई के लिए 12 बजे दोपहर के लगभग पानी का पंप (समर) चला रहे थे। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गए। उनकी घटनास्थल ही मौत हो गई थी ऐसा सूत्रों से खबर है फिर भी चांस के कारण परिजन उन्हें तुरंत सैफई पीजीआई ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद से पत्नी प्रभाषा देवी समेत परिवार के सदस्य शोक में डूबे हैं। परिजनों ने बताया कि कप्तान सिंह परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। एक पुत्र और एक पुत्री का विवाह हो चुका है। एक पुत्र और एक पुत्री अभी अविवाहित हैं।
पुलिस प्रशासन की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों और नेताओं ने परिजनों को सांत्वना दी है। उन्होंने इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया है।