इटावा/जसवंतनगर: समाधान दिवस में छह शिकायतें दर्ज, मौके पर नहीं हो सका निस्तारण।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा

मनोज कुमार


समाधान दिवस में छह शिकायतें दर्ज, मौके पर नहीं हो सका निस्तारण।

जसवंतनगर/इटावा। एसडीएम कुमार सत्यम जीत की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी भी मौजूद रहे। समाधान दिवस के दौरान विभिन्न गांवों से जुड़ी कुल छह शिकायतें प्राप्त हुईं, लेकिन किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। अधिकारियों ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

                   समाधान दिवस में ग्राम सकौआ निवासी लाखन, नानक चंद, किसन चंद, मुलायम सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने अपनी पैतृक भूमि पर विपक्षियों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों ने प्रशासन से भूमि को कब्जा मुक्त कराने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। वहीं ग्राम सिसहाट निवासी रोहित कुमार और शिशुपाल सिंह ने गांव की जर्जर सड़क को शीघ्र ठीक कराए जाने की समस्या अधिकारियों के समक्ष रखी।

Crimediaries9 the real crime stories on YouTube

Plzzzz subscribe the channel for more videos

इसके अलावा ग्राम भीखनपुर निवासी पुष्पा देवी ने बताया कि सरकारी तालाब में गांव का घरेलू पानी जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है, जिससे खरंजे पर जलभराव हो रहा है और आवागमन में दिक्कतें बढ़ गई हैं। ग्राम नगला इच्छा के ग्रामीणों ने आम रास्ते में अतिक्रमण और जलभराव की शिकायत करते हुए ट्रांसफार्मर से कूड़ा घर तक मार्ग की पैमाइश कर समस्या के स्थायी समाधान की मांग की।

                  अधिकारियों ने सभी शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभागों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह, तहसीलदार नेहा सचान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।