इटावा: इटावा में 2.33 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटे।

संवाददाता: M.S वर्मा, 

इटावा। चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर प्रक्रिया पूरी होने के बाद नई मतदाता सूची जारी कर दी गई है। इस संबंध में इटावा जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल और अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और बीएलओ के साथ बैठक कर पूरी जानकारी साझा की। बैठक में एसआईआर के निष्कर्षों, घटे मतदाता आंकड़ों और आगे की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई।

मंलगवार को जिलाधिकारी ने बताया कि एसआईआर से पहले इटावा जिले में कुल 12 लाख 29 हजार 631 मतदाता दर्ज थे, जबकि नई सूची में यह संख्या घटकर 9 लाख 96 हजार 613 रह गई है। इस तरह 2 लाख 33 हजार 40 मतदाताओं के नाम सूची से काटे गए हैं। प्रशासन के अनुसार यह कटौती सत्यापन के दौरान मृतक, स्थानांतरित और अपात्र पाए गए मतदाताओं के नाम हटाए जाने के कारण हुई है।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

नई सूची के अनुसार इटावा सदर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 59 हजार 195 मतदाता पाए गए हैं। जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में 3लाख 37हजार 250 और भरथना सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 11 हजार 237 मतदाता दर्ज किए गए हैं। वहीं हटाए गए नामों की संख्या इटावा विधानसभा में 1 लाख 5 हजार 610, जसवंतनगर में 61 हजार 452और भरथना विधानसभा क्षेत्र में 65 हजार 975 बताई गई है। 

बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि एसआईआर प्रक्रिया के बाद जिले में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 1437 हो गई है। जिलाधिकारी और एडीएम ने राजनीतिक दलों से अपील की कि यदि किसी को मतदाता सूची से संबंधित कोई आपत्ति या दावा हो तो तय समय सीमा के भीतर उसे प्रस्तुत करें। प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि पूरी प्रक्रिया चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से पूरी की गई है।