लखनऊ: अवाम वेल्फ़ेयर सोसायटी के 21वें स्थापना दिवस पर भव्य आयोजन हुआ।

संवाददाता: जेबी सिंह

नामचीन आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीकी सम्मानित

अवाम वेल्फ़ेयर सोसायटी के 21वें स्थापना दिवस पर भव्य आयोजन

लखनऊ।लखनऊ में अवाम वेल्फ़ेयर सोसायटी द्वारा अपना 21वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं सामाजिक सरोकारों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर तालकटोरा रोड स्थित विजय खेड़ा, लखनऊ में एएमयू लखनऊ के सहयोग से एक निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क दवाओं का लाभ प्राप्त किया।स्वास्थ्य शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रो. शकील अहमद किदवई द्वारा हड्डी रोगियों की जांच की गई। वहीं जनरल फिजिशियन एवं काइंड हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ. शारिक़ हबीब अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे, जिसमें डॉ. शादाब सिद्दीकी एवं डॉ. सायमा खान (स्त्री रोग विशेषज्ञ) शामिल थीं।इसके अतिरिक्त डॉ. एम.ए. हक (नेत्र रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. राहत खान (दंत रोग विशेषज्ञ) ने भी मरीजों को परामर्श एवं उपचार प्रदान किया।मेदांता हॉस्पिटल, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, हयात हॉस्पिटल एवं आसरा हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने भी शिविर में अपनी सेवाएं दीं।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि मौलाना फ़ज़लुल मन्नान मन्नानी (शाही इमाम, टीले वाली मस्जिद) ने कहा कि “इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है। ज़रूरतमंदों की मदद के लिए आपसी सहयोग ही सच्चा धर्म है।”इससे पूर्व अवाम वेल्फ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल्ला सिद्दीक़ी एडवोकेट ने अतिथियों, चिकित्सकों एवं उपस्थित जनसमूह का स्वागत करते हुए कहा कि संस्था विगत 21 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है और आगे भी इसी भावना से कार्य करती रहेगी।इस अवसर पर संस्था द्वारा “अवाम पाठशाला” की स्थापना भी की गई, जिसके अंतर्गत लगभग 50 निर्धन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। यह पाठशाला श्री संतोष कुमार एवं श्री राधे लाल की देखरेख में संचालित होगी।कार्यक्रम एएमयू ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन, लखनऊ के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें सैयद मोहम्मद शोएब (अध्यक्ष), शहला हक़ (मानद सचिव) एवं तौक़ीर अहमद (कार्यकारिणी सदस्य) का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर जरूरतमंदों को कंबल वितरण भी किया गया।तारिक़ क़िदवई एडवोकेट ने श्रम विभाग से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए श्रमिकों को उनका लाभ प्राप्त करने हेतु जागरूक किया।

कार्यक्रम का संचालन ख़लील खान द्वारा किया गया।इस अवसर पर नामचीन आरटीआई एक्टिविस्ट एवं सामाजिक कार्यकर्ता तनवीर अहमद सिद्दीकी को समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में

ज्योतिषाचार्य आनंद दुबे, तनवीर अहमद सिद्दीकी, जय प्रकाश (सामाजिक कार्यकर्ता), अब्दुल रहमान सिद्दीकी, नमामि शंकर त्रिपाठी एडवोकेट, विवेक कुमार पाण्डेय, अनिमेष कुमार पाण्डेय, अब्दुल नसीम, यूसुफ, नावेद, डॉ. सैफ़, नसीम अंसारी, वारिस सिद्दीकी (गोरखपुर), तारिक़ सिद्दीकी (हुसैनाबाद), अबरार अहमद ‘चीकू’ (प्रयागराज) एवं सलीम अख़्तर (मुरादाबाद) सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।