फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद में 15 दिसंबर से जारी प्रदर्शन में पहुंचे अजय कटियार
संवाददाता: रेहान ख़ान जिला फर्रुखाबाद
आशा बहुओं के धरने को भाकियू टिकैत जिलाध्यक्ष का समर्थन,फर्रुखाबाद में 15 दिसंबर से जारी प्रदर्शन में पहुंचे अजय कटियारफर्रुखाबाद, फतेहगढ़ में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष अजय कटियार ने हाल ही में आशा बहुओं के चल रहे धरना प्रदर्शन का समर्थन किया। यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के बैनर तले 15 दिसंबर से जारी है, जिसमें आशा बहुएं अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं।
इस अवसर पर अजय कटियार ने घोषणा की कि वे इस मामले में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत और प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा को अवगत कराएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि इसके बाद आशा बहुओं की प्रदेश स्तरीय मांगों को राज्य स्तर पर भी समर्थन दिया जाएगा।
जिलाध्यक्ष कटियार ने कड़ाके की सर्दी के बावजूद आशा बहुओं के धरना देने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की कि वह आशा बहुओं की जिला स्तरीय मांगों पर तत्काल ध्यान दे और उनकी प्रदेश स्तरीय मांगों को सरकार तक पहुंचाए, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।कटियार ने आशा बहुओं को वेतन भुगतान के दौरान होने वाली कथित 'धन उगाही' को तत्काल बंद करने की मांग की। उन्होंने कमालगंज में वीपीसीएम श्रीमती हृदेश कुमारी और फतेहगढ़ कार्यालय में राजीव पाठक बीसीपीएम पर लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे रहने का आरोप लगाते हुए उनके अन्य जनपदों में स्थानांतरण की मांग की। उनका तर्क था कि इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।
अजय कटियार ने बताया कि इस आंदोलन के संबंध में आगे का निर्णय राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत से विस्तृत वार्ता के बाद लिया जाएगा। इस दौरान मिथिलेश सिंह, सपना कटियार, जिला महासचिव अभय यादव, जिला सचिव पुजारी कटियार, अमृतपुर तहसील अध्यक्ष अनीस सिंह, सोनू सोमवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष बढ़पुर शिवराम शाक्य, अजीत सोमवंशी सहित बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता उपस्थित थीं।

