फर्रुखाबाद: सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने मऊदरवाजा में किया पैदल गश्त

संवाददाता: रेहान ख़ान जिला  फर्रुखाबाद 

सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने मऊदरवाजा में किया पैदल गश्त, शांति व्यवस्था व अपराध नियंत्रण हेतु, बसंत पंचमी-26 जनवरी सुरक्षा का जायजा

फर्रुखाबाद की सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने देर रात पुलिस बल के साथ मऊ दरवाजा क्षेत्र में पैदल गश्त की। इस गश्त का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना, अपराधों पर अंकुश लगाना और आगामी बसंत पंचमी तथा 26 जनवरी के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना था।

गश्त के दौरान पुलिस टीम ने मुख्य बाजारों और चौराहों पर विशेष निगरानी रखी। वाहनों की सघन चेकिंग की गई और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी भी ली गई। यह अभियान कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए चलाया गया।

सीओ सिटी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को ड्यूटी पर मुस्तैद रहने और समय पर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस पैदल गश्त में थाना प्रभारी अजब सिंह, एस एसआई वीरेंद्र सिंह, एसआई पंकज कुमार, एसआई मुनीर खान, कांस्टेबल सुभाष पांडेय, कांस्टेबल सौरव चौधरी और कांस्टेबल अनुज तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।