चिरमिरी: हल्दी बॉडी वार्ड 11 कब बनेगा शराब मुक्त वार्ड नहीं रुक रही है अवैध शराब बिक्री

संवाददाता: विनोद कुमार पांडे ब्यूरो चीफ

चिरमिरी 

 हल्दी बॉडी वार्ड 11 कब बनेगा शराब मुक्त वार्ड नहीं रुक राही.है अवैध शराब बिक्री

स्मार्ट मार्ट टावर के पास वार्ड क्रमांक 11 बना कच्ची महुआ शराब का अड्डा! पार्षद के घर के आसपास खुलेआम नशा, महिलाएं-बच्चे दहशत मे

चिरमिरी शहर के हल्दीबाड़ी सड़क दफाई क्षेत्र अंतर्गत स्मार्ट मार्ट टावर के पास वार्ड क्रमांक 11 में कच्ची महुआ शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है। नव.निर्वाचित भाजपा.महिला पार्षद के निवास क्षेत्र के अगल-बगल 4 से 6 घरों में सुबह से शाम तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार शाम ढलते ही नशे में धुत असामाजिक तत्वों की महफिल जम जाती है, जहां गाली-गलौज, लड़ाई-झगड़ा और अश्लील व्यवहार आम हो गया है। इससे क्षेत्र में रहने वाली महिलाएं, युवतियां और बच्चे भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं।

वार्डवासियों का कहना है कि इस अवैध शराब कारोबार को लेकर कई बार शिकायत की गई, 


 अपनी पीड़ा बताई गई, लेकिन अब तक न तो शराब बिक्री पर रोक लगी और न ही जनप्रतिनिधि की ओर से कोई ठोस पहल सामने आई है।

अब सवाल यह है कि क्या वार्ड की जिम्मेदारी निभाई जाएगी, या फिर स्मार्ट मार्ट टावर के पास वार्ड क्रमांक 11 में अवैध शराब का यह खेल यूं ही चलता रहेगा