बस्ती: बस्ती मंडल में यूरिया की कालाबाजारी पर गंभीर चिंता

 लखनऊ डेस्क प्रदीप शुक्ला 


बस्ती मंडल में यूरिया की कालाबाजारी पर गंभीर चिंता

बस्ती मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में यूरिया की कालाबाजारी ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सूत्रों के अनुसार, प्राइवेट दुकानों पर यूरिया 400 से 450 रुपए प्रति बैग तक बिक रहा है, जबकि सरकारी समितियों पर यही यूरिया केवल ₹280 में उपलब्ध है। जबकि 266,50 सरकारी रेट 

बस्ती मंडल के महसो, सोनूपार बनकटी, महादेव, मुंडेरवा, कलवारी, कुद्रह, कटाई, नगहरा, संत कबीर नगर के विश्वनाथपुर, धनघटा, बेलहरा, काली, हरिहरपुर, खजुहा, मझगवां, मुल्लापुर आदि स्थानों पर प्राइवेट दुकानों में ऊँचे दामों पर यूरिया मिल रहा है। वहीं सिकरी, गिरधरपुर, कोनी और अन्य सरकारी केंद्रों पर यह 280 रुपए पर उपलब्ध है।

किसानों ने बताया कि प्रशासन द्वारा समय-समय पर सैंपलिंग की जाती है, लेकिन सैंपल के परिणाम कभी सामने नहीं आते। दुकानदारों की मनमानी लगातार जारी है और इससे खेती प्रभावित हो रही है।

कमिश्नर से बातचीत

बस्ती मंडल के कमिश्नर ने कहा कि मामले को देखवा रहे हैं और जल्द ही समाधान किया जाएगा।

सामाजिक कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया:

सामाजिक कार्यकर्ता लालचंद यादव, लोरी की यादव, रामनिवास यादव ने कहा कि “यह राम राज्य है,

जो निंदनीय है।” उन्होंने प्रशासन से अपील की कि किसान और आम लोगों के हित में तुरंत कार्रवाई की जाए और कालाबाजारी पर कोई नियंत्रण नहीं।