दिल्ली: पूर्व CJI पर जूता उछालने वाले वकील को चप्पलों से धुना।
व्यूरो
पूर्व CJI पर जूता उछालने वाले वकील को चप्पलों से धुना, लगाने लगे सनातन धर्म के नारेदिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में मंगलवार को वकील राकेश किशोर पर एक वकील ने चप्पलों से हमला कर दिया। यह वही राकेश किशोर हैं जिन्होंने दो महीने पहले सुप्रीम कोर्ट में तत्कालीन चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की थी। हमले के दौरान किशोर लगातार 'सनातन धर्म की जय हो' के नारे लगाते नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
‘सनातन की जय हो’ का लगाते रहे नाराघटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि कड़कड़डूमा कोर्ट के बाहर राकेश किशोर पर अचानक वकील ने चप्पल से प्रहार किया। किशोर ने पहले हमलावर से पूछा, "क्या गलती की है मैंने?" लेकिन जैसे-जैसे हमला तेज हुआ, वे जोर-जोर से 'सनातन धर्म की जय हो' चिल्लाने लगे। आसपास के वकील और लोग बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन तब तक मामला तूल पकड़ चुका था। कोर्ट की सुरक्षा टीम ने हस्तक्षेप कर किशोर को बाहर निकाला।
Crimediaries9 The real crime stories on Youtube
