जसवंतनगर/इटावा: ई-रिक्शा और कार में भिड़ंत, दो महिलाओं सहित तीन घायल।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा

मनोज कुमार

ई-रिक्शा और कार में भिड़ंत, दो महिलाओं सहित तीन घायल।

जसवंतनगर/इटावा। सैफई मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप के पास ई-रिक्शा और कार की आमने-सामने हुई टक्कर में दो महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार नगर की ओर जा रहे ई-रिक्शा को सामने से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

            हादसे में ई-रिक्शा चालक साबिद अली पुत्र बख्तावर खान निवासी ग्राम पिपरेधी, 40 वर्षीय समसाद पत्नी नफ़ीस निवासी केवाला तथा 32 वर्षीय आसमा पत्नी अफ़रोज निवासी बहोरीपुरा घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सवारियां सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गईं।घटना की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को सीएचसी जसवंतनगर में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन हटवाकर मार्ग को सुचारू कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।