जसवंतनगर/इटावा: अयोग्य चयन पर अभ्यर्थियों में रोष, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा

मनोज कुमार

अयोग्य चयन पर अभ्यर्थियों में रोष, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

जसवंतनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद के तत्वावधान में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत पशुपालकों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वारोजगारी मैत्री पद पर की जा रही नियुक्ति को लेकर चयन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। इसी के विरोध में अनेक अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की।

     अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि 29 अगस्त को जारी विज्ञप्ति में कुल 34 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिनके लिए इंटरमीडिएट में जीव विज्ञान उत्तीर्ण होना एक अनिवार्य शैक्षिक योग्यता थी। साथ ही, संबंधित ग्राम पंचायत का स्थायी निवासी होने के साथ स्वयं का वाहन होना भी आवश्यक शर्तों में शामिल था। लेकिन चयन प्रक्रिया में इन शर्तों की खुली अवहेलना की गई है और कई ऐसे अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है, जो निर्धारित योग्यता एवं मानकों पर खरे नहीं उतरते।
        अभ्यर्थियों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को घर-घर गर्भाधान सुविधा उपलब्ध कराने, दुग्ध उत्पादन क्षमता बढ़ाने तथा पशुपालकों की आय में वृद्धि हेतु यह योजना चलाई जा रही है। इसके बावजूद अयोग्य अभ्यर्थियों का चयन न सिर्फ योजना की मूल भावना के विपरीत है, बल्कि इससे पशुपालकों को अपेक्षित लाभ भी नहीं मिल पाएगा।
   ज्ञापन में चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए पूरी जांच कर योग्य अभ्यर्थियों को ही चयनित करने की मांग की गई है। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube 

Plzzz subscribe the channel for more videos