सैफई: आंत के दूसरे हिस्से के कैंसर से पीड़ित मरीज की सैफई विवि. में सर्जरी।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा,

आंत के दूसरे हिस्से के कैंसर से पीड़ित मरीज की सैफई विवि. में सर्जरी

सैफई : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में आंत के दूसरे हिस्से के कैंसर से पीड़ित 39 वर्षीय मरीज की जटिल व्हिपल (पैंक्रियाटिकोडूडेनेक्टमी) सफल सर्जरी की गई। इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत किया गया, जिससे मरीज को उपचार के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ा।

मरीज इटावा जनपद का निवासी है और पिछले करीब तीन माह से गंभीर एनीमिया, अत्यधिक कमजोरी, भूख न लगना, वजन में कमी और बार-बार काले रंग का मल आने की समस्या से जूझ रहा था। स्थानीय स्तर पर इलाज की सुविधा न मिलने पर उसने उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की सुपर स्पेशलिटी ओपीडी में परामर्श लिया, जहां जांच के बाद आंत के दूसरे हिस्से में कैंसर की पुष्टि हुई।

इसके बाद मरीज को भर्ती किया गया। ऑपरेशन से पहले उसकी स्थिति सर्जरी के अनुकूल बनाने के लिए छह यूनिट पीआरबीसी (पैक्ड रेड ब्लड सेल्स) चढ़ाई गई। शल्य गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. कन्हैयालाल चौधरी के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने 24 नवंबर को जटिल सर्जरी की।

सर्जरी के बाद उत्पन्न हुई मामूली जटिलताओं का संरक्षणात्मक उपचार किया गया, जिसके बाद मरीज की हालत में सुधार हुआ। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल मरीज की स्थिति स्थिर है और उसे चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।

Crimediaries9 The real crime stories on Youtube

Plzzz subscribe the channel for more videos

इलाज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किए जाने के कारण मरीज से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया। स्वजनों के अनुसार निजी अस्पताल में इस तरह का इलाज कराना उनके लिए संभव नहीं था।