जसवंतनगर/इटावा: ग्राम पंचायत भैसान में सामुदायिक अध्ययन केंद्र का शुभारंभ।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा

मनोज कुमार

ग्राम पंचायत भैसान में सामुदायिक अध्ययन केंद्र का शुभारंभ।

जसवंतनगर/इटावा। ग्राम पंचायत भैसान स्थित पंचायत भवन में बुधवार को नए सामुदायिक अध्ययन केंद्र का उद्घाटन किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता उर्फ अन्नू ने फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान शिवदीप, ग्राम पंचायत सचिव वरुण कुमार, पंचायत सहायक धर्मेंद्र अग्निहोत्री, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष अजय धाकरे, प्रशांत राय चौबे और आशीष अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

                 भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि पुस्तकालय किसी भी समाज की बौद्धिक रीढ़ होते हैं। इनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी शहरी स्तर की शिक्षा और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह केंद्र गांव में शैक्षिक वातावरण को मजबूत करेगा और युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने इसे ग्राम विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए सराहना की।

               पंचायत सचिव वरुण कुमार ने बताया कि इस सामुदायिक अध्ययन केंद्र का उद्देश्य गांव के छात्र-छात्राओं, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं, किसानों और आम नागरिकों को अध्ययन के लिए शांत, सुरक्षित और सुलभ वातावरण उपलब्ध कराना है। केंद्र में शैक्षिक पुस्तकें, सामान्य ज्ञान, प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित सामग्री तथा जनकल्याण योजनाओं पर आधारित पुस्तकों की व्यवस्था की गई है।