इटावा/जसवंतनगर: कड़ाके की ठंड में पदयात्रा कर जसवंतनगर पहुँचे मुनि श्री 108 विश्वास सागर जी महाराज।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा

मनोज कुमार


कड़ाके की ठंड में पदयात्रा कर जसवंतनगर पहुँचे मुनि श्री 108 विश्वास सागर जी महाराज

कैस्थ तिराहे से जैन समाज के युवाओं ने की भव्य अगुवानी,

 जयकारों से गूंजा नगर

गुरुदेव के सानिध्य में नववर्ष पर होगा धार्मिक-आध्यात्मिक कार्यक्रमों का भव्य समागम

जसवंतनगर / इटावा।

मंगलवार को कड़ाके की ठंड के बीच इटावा के लालपुरा क्षेत्र से विहार करते हुए मुनि श्री 108 विश्वास सागर जी महाराज जसवंतनगर पहुँचे। नगर के कैस्थ तिराहे से जैन समाज के युवाओं एवं श्रद्धालुओं ने गुरुदेव की भव्य अगुवानी की। इस दौरान “मुनि श्री विश्वास सागर जी महाराज की जय” के गगनभेदी जयकारों से पूरा नगर भक्तिमय हो उठा।मुनि श्री विश्वास सागर जी महाराज, समाधिस्थ आचार्य श्री 108 विराग सागर जी महाराज के शिष्य हैं। इटावा से जसवंतनगर तक बड़ी संख्या में गुरुभक्त पैदल विहार करते हुए उनके साथ पहुँचे, जिससे श्रद्धा, संयम और तपस्या का अनुपम दृश्य देखने को मिला।गुरुदेव के पावन सानिध्य में नगर में नववर्ष के अवसर पर धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों का भव्य समागम आयोजित किया जाएगा, जिसे लेकर जैन समाज में विशेष उत्साह व्याप्त है।

नववर्ष की पूर्व संध्या पर “एक शाम गुरुवर के नाम” भक्ति संध्या

आगरा के प्रसिद्ध संगीतकार संस्कार जैन देंगे संगीतमय भक्ति प्रस्तुति

नव वर्ष आगमन की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर की शाम “एक शाम गुरुवर के नाम” भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर आगरा से आमंत्रित प्रसिद्ध म्यूजिकल ग्रुप के संगीतकार संस्कार जैन संगीतमय भक्ति प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में महिला, युवा एवं बच्चे बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर भगवान के गुणगान करेंगे।

नगर के आशीष जैन ‘दीपू’ ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी को प्रातः अभिषेक एवं शांतिधारा के पश्चात विधान का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुजन धर्मलाभ अर्जित करेंगे।