इटावा/जसवंतनगर: जसवंतनगर तहसील सभागार में समाधान दिवस में कुल आठ शिकायतें हुई दर्ज।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा,

मनोज कुमार,

तहसील सभागार में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

जसवंतनगर: तहसील सभागार में समाधान दिवस में कुल आठ शिकायतें दर्ज की गईं, लेकिन किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। अधिकारियों ने शिकायतों को गंभीरता से सुना तथा संबंधित विभागों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।

कार्यक्रम के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए एवं नागरिकों की समस्याओं को तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए।   
समाधान दिवस के दौरान रामलीला की मढैया निवासी उर्मिला देवी ने अपनी भूमि पर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। ग्राम बीबामउ के रामजीलाल ने अपनी भूमि पर विपक्षी द्वारा किए गए अवैध कब्जे की शिकायत की। ग्राम बिलासपुर के धर्मेंद्र सिंह और ग्रामीणों ने प्रधान द्वारा नाली निर्माण में अनियमितता और पानी रोकने की समस्या रखी।
ग्राम शकुउआ के भूरे सिंह ने भूमि कब्जे को लेकर शिकायत दर्ज कराई, जबकि नगला बेनीसाल के मनीष कुमार ने चकरोड से कब्जा हटवाने की मांग की। इसके अलावा केरन सिंह ने ग्राम भेसान व परसोआ के मध्य मार्ग चकरोड को बनवाने की मांग की। इस इस दौरान उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत, तहसीलदार नेहा सचान, एडीओ देवेंद्र कुमार ,एडीओ कृषि बलवीर सिंह तथा तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Crimediaries9 The real crime stories on Youtube

Plzzz subscribe the channel for more videos