जसवंतनगर/इटावा: पुलिस की तत्परता से चोरी गई ईको गाड़ी बरामद।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा
मनोज कुमार
पुलिस की तत्परता से चोरी गई ईको गाड़ी बरामदजसवंतनगर। क्षेत्र के ग्राम लोकपुरा में बीती रात एक ईको गाड़ी चोरी होने का मामला सामने आया, लेकिन पुलिस की सक्रियता से घटना का त्वरित खुलासा हो गया।
ग्राम लोकपुरा पोस्ट सिरहोल निवासी वादी श्री बाला पुत्र ब्रजेन्द्र सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी ईको गाड़ी, जो एसआर पब्लिक स्कूल के ग्राउंड में खड़ी थी, रात लगभग 12 बजे चोरी हो गई।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कमल भाटी ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर जांच शुरू कराई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जांच में गाड़ी की लोकेशन सैफई हवाई पट्टी की ओर जाती दिखाई दी। इसके बाद पुलिस ने बिना देर किए गश्ती दल को मौके पर भेजा। तेज कार्रवाई के कारण चोरों ने पुलिस की गाड़ियों को अपने पीछे देखा तो घबराकर ईको को हवाई पट्टी के समीप छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने सुरक्षित रूप से गाड़ी को बरामद कर मालिक को सौंप दिया।
अपनी गाड़ी वापस पाकर वादी ने पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यदि समय पर पुलिस कार्रवाई न करती तो गाड़ी की बरामदगी मुश्किल हो जाती।
