इटावा/जसवंतनगर: एसआईआर को लेकर भाजपा व चुनाव आयोग पर बरसे आदित्य यादव।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा

मनोज कुमार


एसआईआर को लेकर भाजपा व चुनाव आयोग पर बरसे आदित्य यादव, बोले—आनन-फानन में कराया जा रहा सर्वे गलत

जसवंत नगर: नगर में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इस मुद्दे पर आदित्य यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा द्वारा एसआईआर कराना अपने आप में गलत नहीं है, लेकिन आनन-फानन और अव्यवस्थित तरीके से इसे लागू करना पूरी तरह गलत है।

आदित्य यादव ने कहा कि एसआईआर के नाम पर बीएलओ पर अत्यधिक कार्यभार डाला गया, जिसके चलते एक बीएलओ की मृत्यु तक हो चुकी है। उन्होंने सवाल उठाया कि “इस मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा—भाजपा सरकार या चुनाव आयोग?”

उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान लाखों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे जाने की आशंका है, और यह भी कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी का मतदाता नहीं है, उसी का नाम जानबूझकर काटा जा रहा है। आदित्य यादव ने इस पूरे प्रकरण में चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए और मांग की कि वोट कटने की पूरी सूची सार्वजनिक की जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

आर्थिक मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत गिर रही है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) के दाम कम हैं, इसके बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं, जो आम जनता के साथ अन्याय है।

नगर की जाम समस्या पर बोलते हुए आदित्य यादव ने कहा कि ट्रैफिक जाम का समाधान बुलडोजर चलाकर नहीं, बल्कि नागरिकों और पालिका प्रशासन के साथ बैठकर आपसी संवाद से निकाला जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि बुलडोजर की कार्रवाई से आम आदमी को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।