जसवंतनगर/इटावा: बच्चे तन से मन से बने मजबूत मोबाइल का करें सकारात्मक प्रयोग... सी. ओ . आयुषी सिंह

चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270

मनोज कुमार, 7409103606

जसवंतनगर/इटावा

बच्चे तन से मन से बने मजबूत मोबाइल का करें सकारात्मक प्रयोग... सी. ओ . आयुषी सिंह 

विद्यालय में बच्चों के लिए विशेष रूप से चल रहे ताइक्वांडो जूडो क्लासेस की सराहना की। 

      बच्चे मोबाइल का कम प्रयोग करें और जितना भी प्रयोग करें उसका उद्देश्य अपना करियर बनाने और सकारात्मक रूप से करना चाहिए यह बात श्री राधा गोविंद कान्वेंट स्कूल में बच्चों के मोटिवेशनल प्रोग्राम एवं मिशन शक्ति प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी जसवंत नगर की सी.ओ.आयुषी सिंह ने कही। 

 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सी. ओ .आयुषी सिंह, विद्यालय निदेशक श्याम मोहन गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर दीपशिखा गुप्ता एवं प्रधानाचार्य शुभ्रा चतुर्वेदी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर रोली वंदन कर एवं दीप प्रज्वलित करके किया। 
  इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज रानी लक्ष्मीबाई का जन्म दिवस है तो हम सबको रानी लक्ष्मीबाई की तरह ही वीर एवं स्वाभिमानी बनना है उनका एक वाक्य मैं अपनी झांसी किसी को नहीं दूंगी यह वर्षों पहले बोला गया था लेकिन आज भी हम सब को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है ,कि हमें अपने अधिकारों के लिए हमेशा लड़ना चाहिए ,और संघर्षरत रहना चाहिए इसके साथ ही उन्होंने छोटे बच्चों में फास्ट फूड खाने की आदत को भी छोड़ने के लिए प्रेरित किया कि यदि आपको यह खाने में अच्छे लगते हैं तो उन्हें घर पर ही बनवा लें और हेल्दी फूड खाएं।
उन्होंने कहा कि मोबाइल हमारे लिए बहुत लाभदायक भी है और बहुत हानिकारक भी है इसका प्रयोग हमें सीमित रूप से करना चाहिए और केवल अच्छी चीजों को सीखने के लिए करना चाहिए अपनी प्रोफाइल को सुरक्षित रखें जिससे कोई उसका गलत प्रयोग न कर सके। मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सुरक्षा हेल्पलाइन एवं गुड टच बेड टच पर भी विशेष रूप से चर्चा की। साथ ही उन्होंने विद्यालय में विशेष रूप से सिखाए जा रहे संस्कार और अनुशासन की भी भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि विद्यालय आपको आपकी संस्कृति सभ्यता से जुड़ना सिखाता है और साथ ही विज्ञान से संबंधित नवीन ज्ञान भी प्रदान करता है हम जितना आधुनिक चीजों को सीखे उतना ही हमें अपने इतिहास का भी ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने स्कूल में चल रही ताइक्वांडो क्लासेस की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि अधिक से अधिक बच्चे इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग ले जिससे वह जीवन में अपने आप को सुरक्षित महसूस करें और साथ ही अपने भविष्य को भी संवारने का कार्य करें। 
  नन्हे मुन्ने बच्चों ने मुख्य अतिथि से अपने जीवन को सफल बनाने के लिए, फास्ट फूड छोड़ने के लिए, परीक्षा में कम नंबर का भय खत्म करने के लिए प्रश्न भी पूछे जिनका उन्होंने जवाब देकर कहा कि जीवन में कभी भी अपने आप को छोटा न समझे और निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहे। उन्होंने विद्यालय के नेशनल ताइक्वांडो टूर्नामेंट में विजेता बच्चों को भी पुरस्कृत किया। बच्चों ने जूडो ताइक्वांडो मार्च पास्ट एवं फाइटिंग का भी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के समापन पर निदेशक श्याम मोहन गुप्ता ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों को आज जो प्रेरित करने का कार्य किया है वह बहुत ही उत्साहपूर्ण है और विद्यालय परिवार उनका हार्दिक आभार एवं अभिनंदन प्रकट करता है। 

कार्यक्रम के अंत में मैनेजिंग डायरेक्टर दीपशिखा गुप्ता एवं प्रधानाचार्य शुभ्रा चतुर्वेदी ने माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।

Crimediaries9 The real crime stories On YouTube 

Plzzz subscribe the channel for more videos