जसवन्तनगर/इटावा: मालाजनी पंचायत घर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
मालाजनी पंचायत घर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजितजसवन्तनगर/इटावा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ग्राम पंचायत मलाजनी के पंचायत घर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्थायी लोक अदालत और आम नागरिकों से जुड़े कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम संयोजक पीएलवी अधिकार मित्र लालमन बाथम ने स्थायी लोक अदालत की प्रक्रिया और उसके लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे विवादों का निस्तारण स्थायी लोक अदालत के माध्यम से शीघ्र, सरल और नि:शुल्क रूप से किया जा सकता है।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
समाजसेवी प्रेम कुमार शाक्य ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और बाल संरक्षण अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके सर्वांगीण विकास के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी सभी तक पहुंचनी चाहिए।
शिविर की अध्यक्षता ग्राम प्रधान लक्ष्मी नारायण शाक्य ने की। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने विधिक अधिकारों के प्रति सजग रहें और किसी भी समस्या के समाधान के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क करें।
कार्यक्रम में पीएलवी राजेन्द्र यादव, पंचायत सहायक सचिन, असित, अंजली, आंगनवाड़ी कार्यकत्री दीपा मिश्रा, सीमा देवी, ममता देवी और आशा बहू आशा देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।