जसवंतनगर/इटावा: डॉक्टर के दबंग कर्मचारी ने अस्पताल आये युवक पर चाकू से किया हमला, आरोपी फरार।

 

डॉक्टर के दबंग कर्मचारी ने अस्पताल आये युवक पर चाकू से किया हमला, आरोपी फरार

घायल की पुलिस ने करायी डॉक्टरी

जसवंतनगर।नगर के रामलीला रोड पर थाने के पास स्थित शिव गौड़ अस्पताल के डॉक्टर के दबंग कर्मचारी ने मंगलवार दोपहर अस्पताल में आए युवक पर चाकू से हमला कर लहुलुहान कर दिया।

घायल मरीज युवक ने थाने पहुंच कर आपबीती बताई और न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित विकास चौहान निवासी ग्राम कैस्त ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पैथोलॉजी रिपोर्ट दिखाने के लिए डॉक्टर के पास गया था।उसी दौरान अस्पताल में कार्यरत स्टाफ के एक दबंग कर्मचारी अभिषेक ने अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया।हमले में विकास के चेहरे और हाथ पर गंभीर चोटें आईं।घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि यह दबंग इस तरह की मारपीट की कई और घटनाओं को अस्पताल में आए लोगों के साथ अंजाम दे चुका है। एक मामले में तो पुलिस ने इस अस्पताल के दबंग को गिरफ्तार कर चालान भी किया था। 



विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि इसको डॉक्टर की पूरी शह ही नहीं मिली हुई है बरन डाक्टर ने सिर्फ लड़ाई और झगड़े के ही लिये रखा हुआ है.

असल बात ये और है कि ये दवंग जो है दलित जाति( धानुक ) से ब्लॉन्ग करता है हरिजन एक्ट की बजह से लोग इससे उलझना नहीं चाहते है ज़ब लोग उलझेंगे ही नहीं तो दवंग तो अपनी दवंगई दिखायेगा ही.

डॉक्टर का कहना है कि हम तनखाह ही उसको इसी बजह से देते है. ज़ब कभी जाम बाम इस दुकान की बजह से लगता है तभी ये लड़का सक्रिय होता है.

अभी कुछ दिन पूर्ब एक नाबालिग लडके की मौत हुई थी वह महिला मृत बच्चे को गोद में लेकर भटक रही थी तब एक पत्रकार ने जैसे ही वीडियो बनाना शुरू किया दवंग ने आकर मोबाइल छीनना चाहा तब पत्रकार ने इसको रिमांड पर लिया था.तब डॉक्टर के पिता जी ने पत्रकार की दूकान पर जाकर बोला था. हाँ हम उसको रखते ही इसी लिये है. वॉयस रिकॉर्ड सुरक्षित है.इससे पूर्व भी एक और पत्रकार के साथ ये बदतमीजी कर चुका था.


इस कारण यह आम लोगों पर बार-बार हमला कर देता है।

पुलिस को इस मामले में सख्त कार्यवाही करनी चाहिए नहीं तो किसी दिन बात का बतंगड़ बन ही जायेगा.

पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती करा मेडिकल परीक्षण कराया गया।पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। देखना यह है कि पुलिस अब इस पर कानूनी कार्रवाई करती है या नही? 

Crimediaries9 The real crime stroiew on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more videos