चिरमिरी: शहर में लगातार बढ़ते अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ किया गया धरना प्रदर्शन।

संवाददाता: विनोद कुमार पांडे 


चिरमिरी। शहर में लगातार बढ़ते अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ आज बुधवार 8 अक्टूबर को एक दिवस का धरना गोदरीपारा कबीरदास चौक (गोदरीपारा. में आयोजित किया गया।

धरने पर बैठे L.J.S. पत्रकार प्रभाष राय और समाजसेवक शेख इस्माइल ने चिरमिरी में फैले नशे के जाल के खिलाफ तीखा विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि —

“जब विभाग आंखें मूंदे बैठे हों, तब पत्रकार को सड़क पर उतरकर आवाज उठानी पड़ती है — यह प्रशासन के लिए शर्म और चुनौती दोनों है।”


 धरना एवं ज्ञापन सौंपा गया

पत्रकार प्रभाष राय एवं समाजसेवक शेख इस्माइल ने इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी चिरमिरी और थाना प्रभारी चिरमिरी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि शहर में अवैध नशीले पदार्थों, शराब, गांजा, नशीली दवाओं, इंजेक्शन और टैबलेट की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

अवैध कारोबार के ठिकानों पर गंभीर आरोप

धरना स्थल पर उपस्थित लोगों ने बताया कि —


हल्दीबाड़ी, यातायात चौक, गोदरीपारा, न्यू टिकरापारा, भुरकुंडी, और हीरागीर जैसे कई क्षेत्रों में खुलेआम नशीले पदार्थों की बिक्री होती है।

यहां तक कि सरगुजा समिति लकड़ मैडम डॉक्टर के बगल में सड़क किनारे सुबह से शाम तक महुआ शराब और अंग्रेजी शराब और देसी मदिरा सभी वैरायटी अवैध नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री होती है, जिसकी जानकारी हर नागरिक को है — लेकिन कार्रवाई के नाम पर प्रशासन मौन है।


 पत्रकारों की पीड़ा — “समाचार चलाने के बाद भी कार्रवाई नहीं”

पत्रकार प्रभाष राय ने कहा कि चिरमिरी में अवैध शराब और नशीले इंजेक्शन के विरुद्ध कई बार समाचार प्रकाशित किए गए, परंतु आबकारी विभाग केवल “छोटी-मोटी औपचारिक कार्रवाई” कर मामले को रफा-दफा कर देता है।

उन्होंने कहा — “जब कभी कार्रवाई होती है तो पत्रकारों को न तो बुलाया जाता है, न जानकारी दी जाती है। विभाग पत्रकारों से बचने की कोशिश करता है।”

 आबकारी विभाग पर सवाल

धरना में यह भी कहा गया कि चिरमिरी में आबकारी विभाग का कार्यालय तो है, लेकिन वहां मात्र दो कर्मचारी कार्यरत हैं, जो वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के बिना कोई कार्रवाई नहीं कर पाते।

इस कारण से शहर का नशे का कारोबार “राम भरोसे” चल रहा है।

 Crimediaries9 The real crime stories on Youtube

Plzzz subscribe the channel for more videos

समाज के लिए चेतावनी और प्रशासन के लिए चुनौती

पत्रकार प्रभाष राय और समाजसेवक शेख इस्माइल ने कहा कि चिरमिरी के युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं, जिससे समाज का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।

उन्होंने कहा — “यह वही काम है जो जनप्रतिनिधियों और समाजसेवकों को करना चाहिए था, लेकिन आज एक पत्रकार को सड़क पर उतरकर करना पड़ रहा है — यह शासन और प्रशासन दोनों के लिए गहरी चेतावनी है।”

धरने के समापन पर उपस्थित जनों ने मांग की कि चिरमिरी में अवैध नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए स्थायी अभियान चलाया जाए, अन्यथा आने वाले दिनों में इस मुद्दे को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।