जसवंतनगर/इटावा: जनपद में पहली बार कलारीपट्टू व कुरास प्रतियोगिता का आयोजन।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
जनपद में पहली बार कलारीपट्टू व कुरास प्रतियोगिता का आयोजनजसवंतनगर/इटावा। श्री जोधा सिंह इंटर कॉलेज में जनपद स्तर पर पहली बार कलारीपट्टू व कुरास खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसके पश्चात् मुख्य अतिथियों ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस के विभाग सह संचालक रामनरेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे। कॉलेज प्रबंधक संत सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजीव कुमार तथा रायनगर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनुज प्रताप सिंह यादव, सामाजिक विशेषज्ञ प्रेम कुमार शाक्य एवं प्रबंध समिति के सदस्य आशाराम व चेतन सिंह भी मंचासीन रहे। क्रीड़ा सचिव हिमांशु यादव, कमलेश यादव व सतीश ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षित व प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम का वातावरण और भी आनंदमय तब हो उठा जब नंदिनी, इशू, कोमल, रिंकी और कामिनी ने मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रशिक्षक सुरेश चंद्र एवं पीटीआई कौशलेंद्र यादव ने खिलाड़ियों को विशेष मार्गदर्शन दिया। वरिष्ठ खेल शिक्षक जयप्रकाश ने कहा कि यह प्रतियोगिता जनपद के खेल इतिहास में एक नई शुरुआत है। कलारीपट्टू, जिसकी उत्पत्ति केरल में हुई, एक ऐसा पारंपरिक खेल है जिसमें देशभक्ति और आत्मरक्षा की भावना प्रबल रूप से झलकती है।
Crimediaries9 the real crime stories on YouTube
वहीं कुरास प्रतियोगिता में किशन और अमन, सलोनी और पलक तथा नंदिनी और नंदिनी के बीच हुए मुकाबले दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने। इसके अलावा अर्चित, सरस, जेपी, प्रियांशु, अर्णव, समीप, भविष्य सहित अनेक खिलाड़ियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में श्री जोधा सिंह इंटर कॉलेज हरकूपुर, जिला पंचायत इंटर कॉलेज हेंवरा, श्री मुलायम सिंह इंटर कॉलेज रायनगर और चौ. सुघर सिंह इंटर कॉलेज जसवंतनगर के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल, शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।