सैफई/इटावा: पीएनबी किसान प्रशिक्षण केंद्र सैफई में 15 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण संपन्न, प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270


पीएनबी किसान प्रशिक्षण केंद्र सैफई में 15 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण संपन्न, प्रमाण पत्र प्रदान किए गए

सैफई/इटावा। पंजाब नेशनल बैंक किसान प्रशिक्षण केंद्र सैफई में आयोजित 15 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण के लिए कुल 50 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 49 युवतियों- महिलाओं ने पूर्ण रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रमाण पत्र हासिल किए।

  प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रतिभागियों को सौंदर्य देखभाल, हेयर स्टाइलिंग, मेकअप, स्किन ट्रीटमेंट आदि की बारीकियों का सैद्धांतिक व व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया गया। समापन अवसर पर केंद्र निदेशक विपिन कुमार यादव, बैंक की सैफई शाखा के प्रबंधक ऋषभ यादव तथा सामाजिक विशेषज्ञ प्रेम कुमार शाक्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी युवतियों और महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबन की राह पर अग्रसर करता है और उन्हें समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाने में सहायक सिद्ध होता है।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

          प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवतियों व महिलाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम उनके लिए अत्यंत उपयोगी रहा। इससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी और अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर सकेंगी।


            इस दौरान प्रशिक्षिका प्रेमता यादव के अलावा रवि कुमार, राहुल यादव, मिथलेश आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।