जसवंतनगर/इटावा: अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, ओवरलोड मौरंग लदे दो ट्रक सीज।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, ओवरलोड मौरंग लदे दो ट्रक सीजजसवंतनगर। बलरई थाना प्रभारी निरीक्षक व ट्रेनी सीओ अभय कुमार वर्मा ने देर रात चेकिंग अभियान चलाकर अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। लखेरे कुआं पुलिस चौकी क्षेत्र में आगरा सीमा के पास चेकिंग के दौरान कई ट्रक रोके गए। जांच में दो ट्रक ओवरलोड मौरंग से भरे मिले, जिनकी रॉयल्टी कटवाने के बाद दोबारा अवैध खनन किया गया था।
ट्रेनी सीओ अभय कुमार वर्मा ने बताया कि मौके पर ही दोनों ट्रकों को 207 एमवी एक्ट में सीज कर खनन विभाग को सूचना दी गई। खनन अधिकारी और एआरटीओ ने नियमों के उल्लंघन पर दोनों ट्रकों पर करीब एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अलावा संबंधित रिपोर्ट अन्य विभागों को भेजी गई है। सीओ ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।Crimediaries9 The real crime stories on Youtube
सूत्रों के अनुसार, लखेरे कुआं पुलिस पर खनन कराने में संलिप्तता के आरोप हैं। चौकी क्षेत्र में मछलियों का अवैध शिकार और गैस सिलेंडर से रिफिलिंग का काम भी संरक्षण में होने की बात सामने आई है। यहां तक कि अपराधियों को भी चौकी से मदद मिलती है। तीन दिन पहले एक अपराधी को पकड़ने गई पुलिस के पहुंचने से पहले उसे चौकी से फोन कर भागने का मौका दिया गया। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने स्टाफ को फटकार लगाई है।