इटावा: पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रिज़वान अहमद का हुआ फूल मलाओं से जोरदार स्वागत
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
इटावा. चौपला रोड कुम्हाबर सेराबेस्ट सेंटर पर पहुंचे पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रिज़वान अहमद ने सेराबेस्ट कंपनी के सेंटर का फीता काट कर शुभारम्भ किया. इस दौरान मौजूद सेंटर पर फ्री थेरेपी लेने वालों ने रिजवान अहमद ज़िंदाबाद के नारे लगाकर पूर्व प्रसाशनिक अधिकारी का फूल मलाओं से जोरदार स्वगात किया.
डॉ रिज़वान अहमद ने कहा कि इस मशीन से निकलने वाली तरंगे हमारे शरीर की दबी हुई नशों को खोलने का काम करती है जिससे हमारी परेशानियों में आराम मिलता है. रिजबान अहमद ने स्वागत करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया.सेराबेस्ट कंपनी के मार्केटिंग डायरेक्टर मोहम्मद आमीन ने बताया कि इस मशीन से रेगुलर थेरेपी लेने से हमारे शरीर की कई लाइलाज परेशानियों में आराम मिलता है.उन्होंने कहा कि रेगुलर थेरेपी से कमर दर्द,घुटनो में दर्द, सुगर, ब्लड प्रेसर, साइटिका का दर्द, पैरालाईसिस, लकवा, हाथ पैरों में दर्द, आदि लाइलाज परेशानियों में आराम मिलता है.
सेराबेस्ट के ट्रेनिंग डायरेक्टर इमरान खान ने भी महत्वपूर्ण जानकारी दी.
अहमदाबाद से आये गफूर भाई ने कहा कि स्वास्थ्य से बढ़कर इस दुनियां में कुछ नही उन्होंने कहा कि सेराबेस्ट मशीन की रेगुलर थेरेपी लो स्वस्थ रहो मस्त रहो.
सेंटर पर मौजूद सेंटर ओनर जय कृष्णा ने आये सभी लोगों का तहेदिल से धन्यवाद किया.