इटावा/जसवंतनगर: जाम के झाम से जूझता जसवंतनगर

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270

मनोज कुमार, 7409103606

आप लोग जसवंतनगर आने की कभी भूल मत करना नहीं तो जाम में फ़सकर अपने कर्मो को दोष दोगे या फिर अधिकारियों को गाली

कारण और निवारण 

जिम्मेदार लोग अपने कर्तव्यों से भाग रहे है.

थाना जसवंतनगर को इस जाम से कोई मतलब नहीं.  

नगर पालिका आकंठ तक भृष्टा चार में डूबी हुई है.खुद की ही फ़टी पड़ी है बो जनता की क्यों सुने. जाँच पर जाँच हो रही है. वरिष्ठ सभासद राजीब यादव मय सबूतों के साथ खडे है.

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

अगर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलता भी है. तो दुकानदार इनता घाघ है कि आगे आगे अतिक्रमण हटाने बाले पीछे मुड़कर देखो तो बो पुनः अतिक्रमण करने लगते है.

अब सवाल कि आम आदमी क्या करें.

घर से जब आयें तो खाना, चना, लाई मूंगफली आदि लेकर आयें.

अंदर बाजार में आने से बचें.

नदी के पुल की तरफ से आने बाले केवल पुल तक ही आये.

छिमारा मार्ग से आने बाले ज्यादा से ज्यादा इमली तक आयें.

जसवंतनगर के दवंग लोग जिन्होंने शासन प्रशासन और नगर पालिका को हाइजैक कर रखा है.


1.dr. शिव गौर, नगरपालिका के ही नांक के नीचे.

2.संतोष फड़आ.

इन्होने रोडबेज बसों को सर्विस लाइन पर लाना ही बंद करबा दिया है.पूरे नगर की जनता का दुश्मन बना बैठा है.

3.छिमारा मार्ग पर 

लाला अमरनाथ स्वीट हॉउस की दुकान

जो बिल्कुल नाले पर बनी है 

अब बाहन कहाँ जाएँ.

4.कमलेश हलबाई.

इसने भी सड़क जाम करने का ठेका ले रखा है

जनता और बस्ती बालों की जान का दुश्मन बना बैठा है. जाम के कारण.

इन दवंगों ने जनता ज़नार्दन की ऐसी की तैसी कर रखी है 

पूछती है जनता.

क्या ये दवंग इतने शक्तिशाली है कि जो शासन और प्रशासन को इनके ऊपर हाथ डालने में डर लगता है. या

महीना बसूली के कारण, अपना अपना भला देख रहे है.

बाकी आप लोग समझदार है..

जिम्मेदार लोग जहाँ भी मिलें थोड़े से चने लाई देकर उनका सम्मान करें.