इटावा: इटावा नुमाइश चौराहा : राधा अष्टमी महामहोत्सव में उमड़ा श्रद्धा और भक्ति का सागर

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270

इटावा नुमाइश चौराहा : राधा अष्टमी महामहोत्सव में उमड़ा श्रद्धा और भक्ति का सागर

इटावा। नगर के नुमाइश चौराहा पर रविवार को परम पूजनीय गुरुदेव श्री प्रेमानंद महाराज जी के हित परिकरों की ओर से श्री राधा अष्टमी महामहोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर श्रद्धा और सांस्कृतिक उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला।

✨ भक्ति से महका वातावरण

रविवार प्रातः कार्यक्रम की शुरुआत दिव्य राधा नाम संकीर्तन से हुई। संकीर्तन की मधुर धुनों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालु भक्ति रस में डूबकर माँ राधा रानी के नाम में लीन हो गए।


🎭 सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बाँधा समां


इसके बाद नगर की विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों की रंगारंग झाँकियों, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों ने महोत्सव को और भी आकर्षक बना दिया। दर्शक दीर्घा में बैठे लोग तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह बढ़ाते नज़र आए।


🙏 जनसैलाब ने लिया आशीर्वाद


रविवार को हुए इस आयोजन में नगर और आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालु, महिलाएँ, बच्चे और गणमान्य नागरिक पहुँचे। श्रद्धालु माँ राधा रानी के प्राकट्य उत्सव में शामिल होकर स्वयं को धन्य महसूस कर रहे थे।


🤝 समिति का योगदान सराहनीय


इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन को सफल बनाने में समिति के प्रमुख सहयोगियों का विशेष योगदान रहा। इनमें प्रमुख रूप से –

 • श्री गंगाराम कुशवाह

 • श्री विकास यादव

 • श्री विवेक यादव

 • श्री सैफ तैमूरी

 • श्री आशीष दीक्षित

 • श्री शशांक शर्मा

 • श्री बॉबी राजपूत

का नाम उल्लेखनीय है।

🌸 समापन पर गूँजे जयकारे

रविवार देर शाम कार्यक्रम के समापन पर माँ राधा रानी के जयकारों से पूरा नुमाइश चौराहा गूँज उठा। श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरित कर उत्सव की खुशियाँ बाँटी।