जसवंतनगर/इटावा: युवक की आज्ञात बदमाशों ने सिर कूच कर की हत्या।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
आज्ञात बदमाशों ने सिर कूच कर की हत्या.ग्राम वीरमपुर निवासी अविवाहित प्रदीपकुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र अहिवरन सिंह शाक्य की हत्या रात को सोते समय आज्ञात बदमाशों द्वारा पूड़ी बेलने बाले चका से सिर पर प्रहार कर कर दी गई है
सुबह 8बजे के लगभग प्रदीप का ताऊ नरोत्तम सिंह शाक्य डीलर ज़ब अपनी साईकिल लेने इसके घर आये तब उनको घटना की जानकारी हुई.मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था.सबसे बड़े भाई का नाम राजाराम शाक्य, दूसरे नंबर पर राजबीर और तीसरा मृतक प्रदीप था.प्रदीप के पिता का देहांत बहुत पहले ही हो चुका था. सब भाई अलग अलग मकानों में दूर दूर रहते थे और मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे.Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzzz subscribe the channel for more videos
बताया गया है कि मृतक के भाई और मां गुरुग्राम के बल्लभगढ़ में किसी फैक्ट्री बगैरह में काम कर रहे है. जिन्हें घटना की सूचना देदी गई है. घर परिवार बालों का रो रों कर बुरा हाल है.
बाइट मृतक की भाभीमोके पर AD. SP के अलावा थाना पुलिस ब सी ओ आयुषी सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौजूद थे. शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.बाइट मृतक का भाई
Tags:
इटावा