जसवंतनगर/इटावा: मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को सुरक्षा व अधिकारों की दी जानकारी।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270

मनोज कुमार, 7409103606

मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को सुरक्षा व अधिकारों की दी जानकारी

जसवंतनगर। बलरई थाना परिसर में बुधवार को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बीएसटी इंटर कॉलेज की छात्राओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रभारी ट्रेनी सीओ अभय कुमार वर्मा ने छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना हर बालिका के लिए जरूरी है।

उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1090 (वूमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) और 15100 (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहायता) साझा किए। उन्होंने बताया कि किसी भी संकट की स्थिति में इन नंबरों पर तुरंत मदद मिल सकती है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अधिकार मित्र ऋषभ पाठक और राजेंद्र सिंह ने छात्राओं को विस्तार से बताया कि 15100 नंबर डायल करने पर उन्हें कानूनी व त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि किसी भी प्रकार की समस्या में यह सेवा उनके लिए हर समय उपलब्ध है।

Crimediaries9 The real crime stories on Youtube

Plzzzz subscribe the channel for more videos

महिला आरक्षी सविता कुमारी, पिंकी और मोनी ने छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को यदि किसी तरह की असहजता महसूस हो तो उसे नजरअंदाज न करें बल्कि तुरंत परिवार, अध्यापक या पुलिस से साझा करें। उन्होंने छात्राओं को समझाया कि मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाना है।


कार्यक्रम में बलरई थाना निरीक्षक दिवाकर सरोज, उपनिरीक्षक शेर सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल किशोर कन्नौजिया, महिला अध्यापक श्रीमती पूनम देवी सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा। सभी ने एक स्वर में कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहने चाहिए ताकि बालिकाएं भयमुक्त होकर अपने भविष्य का निर्माण कर सकें।