जसवंतनगर/इटावा: संदिग्ध परिस्थियों में नव बिबाहिता ने दुपट्टे से फंदा बना पंखे के कुंडे लगाई फाँसी।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
संदिग्ध परिस्थियों में नव बिबाहिता ने दुपट्टे से फंदा बना पंखे के कुंडे लगाई फाँसी.शिवानी कुमारी यादव उम्र लगभग 25 साल पुत्री धनी राम यादव जो मीरखपुर पुठिया का की निवासिनी थी उसका प्रेम प्रसंग सुमित यादव निवासी नगला सेवाराम के साथ हो गया था.
दोनों लोगों ने ये बात अपने अपने परिवारी जनों को बता दिया था. जिस पर 16 अप्रैल 2025 को घर बालों ने विधिविधान से इनकी शादी को सम्पन्न करा दिया था.ये सुमित यादव छिमारा रोड़ पर बाला जी मोबाइल नाम से दूकान एक अन्य लड़के के साथ पार्टनरशिप में किये हुये था पर कुछ दिनों पूर्ब अपना हिसाव किताब लेकर अलग हो गया था.परसुमित छिमारा मार्ग गली न 2 में धर्मेंद्र यादव पुत्र स्व शिवनाथ यादव के मकान में कमरा किराये पर लेकर रह रहा था. आज शिवानी अपने गाँब थी.बताया गया है शिवानी का अपने पति से किसी बात को लेकर झगड़ा तकरार हो गया था. वह अकेली ही इस जसवंतनगर छिमारा मार्ग गली न 2 पर लगभग 3 बजे पहुँची और पौने तीन बजे के लगभग दुपट्टे का फंदा बनाकर और अंदर से कुंडी बंद कर पंखे के कुंडे से झूल गई.
पड़ोस की महिलाओं की भीड़ लग़ गई थी. वहाँ शोर मचा रही थीं कुछ गलत न करने की भी कह रही थीं. इसी बीच कुछ नवयुवक लड़के गली से गुजर रहे थे. उन्होंने पूछा मांजरा क्या है. तब बताया गया कि इस कमरे में शिवानी ने अपने आपको बंद कर लिया है. तब लड़को ने गेट को तोड़ा और उसको फंदे से मुक्त कर उसके पति को फोन किया आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more videos
Tags:
इटावा