इटावा/सैफई: पी जी आई सैफई मे कमीशन खोरी के चलते मरीजों की जेब पर डाला जा रहा डाका।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
पी जी आई सैफई मे कमीशन खोरी के चलते मरीजों की जेब पर डाला जा रहा डाका
डग्गामार वहानो व अवैध वसूली से परेशान मरीज।
सरकारी एंबुलेंस 108 102 के काम में बाधा व हाथापाई
इटावा सैफई। पी जी आई सैफई मेडिकल कॉलेज में कमीशन खोरी के चक्कर में मरीजों की जेब से ढाका डाला जा रहा है मरीज को इलाज के नाम पर व जच्चा और बच्चा को घर छोड़ने के नाम पर हजारों रुपए डग्गामार बाहन चालकों द्वारा वसूले जाते हैं सरकारी एंबुलेंस 108 व 102 के काम में बांधा व कर्मचारी के साथ मारपीट और रजिस्टरों को फाड़ने का आरोप लगाया।
आपको बताते चलें कि सरकारी एंबुलेंस कर्मचारी महीपत सिंह पुत्र राम प्रसाद सिंह ने पीजीआई चौकी में तहरीर देकर बताया कि जब मैं मरीज को छोड़ने के लिए असरोही जा रहा था तव तक कहीं से डग्गामार वाहन चालक बन्टू यादव नगला किशोरी थाना सैफई आ गया और गाड़ी संख्या MP09BD5910 द्वारा हमारे साथ मारपीट व रजिस्टरों को भी फाड़ दिया और सरकारी काम में बाधा डाली।और हमेशा हम कर्मचारियों को अनावश्यक प्रताड़ित किया जाता है हमें मरीज को जन सुविधाएं ना पहुंचाने के लिए मुझे बराबर धमकियां मिलती रहती हैं।
सरकारी एंबुलेंस कर्मचारियों ने बताया कि जब मैं जच्चा और बच्चा को घर छोड़ने की बात करता हूं तो डग्गामार बाहन चालकों के द्वारा हमारे काम में बाधा डालते हैं और अगर हमें लखनऊ से किसी केस की जिम्मेदारी दी जाती है तो मुझे उसको सेवा पहुंचाने की हर संभव कोशिश करता हूं लेकिन यह लोग सेवा नहीं देने देते हैं पीड़ित ने बताया कि जब मैं मरीज को घर छोड़ने के लिए जोर जबरदस्ती की तो हमारे साथ मारपीट की और हमारे रजिस्टरों को भी फाड़ दिया।क्या बोले पीजीआई चौकी इंचार्ज
दरोगा जी ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में है डग्गामार वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी 100% आरोपी खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा।
समस्त एंबुलेंस कर्मचारीयों ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई जन सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।इस मौके पर महीपत, कु.राधा, निलेश, सोमेश, रजनीश,उपेंद्र ,सुशील ,सोनू, मनोज, सूरज वर्मा, सुनील आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
Crimediaries9 The real crime stories on youTube
Plzzz subscribe the channel for more videos
