इटावा/सैफई: सैफई के पत्रकार को घर से उठाकर गोली मारने की धमकी।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270


सैफई के पत्रकार को घर से उठाकर गोली मारने की धमकी

सैफई के वरिष्ठ पत्रकार सुघर सिंह जाटव को मिली धमकी 

इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष है सुघर सिंह

मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, एड़ीजी आगरा, एसएसपी मैनपुरी, थाना सैफई पुलिस को की गई शिकायत 

मैनपुरी के धमकी देने वाले आरोपी

सुघर सिंह पत्रकार ने बताया कि दिनाँक 02/08/2025 को शाम 07:03 बजे मेरे मोबाइल नंबर 9457262323 पर मो० 7818826287 से फोन आया और बोला कि आप समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर टिप्पड़ी करते है

कॉल करने वाले ने अपना नाम बॉबी यादव निवासी ग्राम अंजनी थाना विछवां जिला मैनपुरी बताया मैंने उसे बोला कि मैंने कोई टिप्पड़ी नही की और अगर किसी पर टिप्पड़ी की है तो वो मेरी पुलिस को शिकायत करे।
इसी बात पर उक्त व्यक्ति ने मुझे सैफई घर से उठाने की और गोली मारने की धमकी दी। जिसकी मैंने ट्वीटर पर शिकायत की। शिकायत के बाद बॉबी यादव ने किसी अन्य के माध्यम से बताया कि मेरे साथ मे पवन यादव था जिसने मेरा फोन मांग लिया था और आपको गाली धमकी दी थी। पवन यादव का मो० 9084364926 है।