जसवंतनगर/इटावा: प्रतापपुरा में चोरी, चोरों ने उड़ाए जेवरात व नकदी
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
प्रतापपुरा में चोरी, चोरों ने उड़ाए जेवरात व नकदीजसवंतनगर। ग्राम प्रतापपुर निवासी छोटे लाल यादव पुत्र विशुन दयाल के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर कीमती जेवरात और नकदी पार कर दी।
पीड़ित ने थाना जसवंतनगर में दी तहरीर में बताया कि रात में उनकी पत्नी और बहू छत पर सो रही थीं, जबकि वह खुद पशुओं के प्लांट पर लेटे थे।
दोनों बेटे कामकाज के कारण घर पर नहीं रहते। सुबह करीब 6 बजे जब महिलाएं काम करने लगीं तो कमरे का बक्सा खुला मिला, जिसमें रखे जेवर और नकदी गायब थे।चोर दो सोने की जंजीर, दो लेडीज अंगूठियां, तीन जेंट्स अंगूठियां, चांदी की तीन जोड़ी तोड़िया, एक सोने का मंगलसूत्र और लगभग ₹30,000 नगद ले गए।
घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
Tags:
इटावा