अम्बेडकरनगर: "प्रेमिका से मिलने पहुंचे भाजपा नेता की पीट-पीटकर हत्या"।
संवाददाता: प्रदीप शुक्ला
प्रेमिका से मिलने पहुंचे भाजपा नेता की पीट-पीटकर हत्या"अम्बेडकरनगर में प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंत, युवती और उसके माता-पिता गिरफ्तार
1. "रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचे, सुबह निकली लाश"
गांव में सनसनी, हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार
2. "प्रेम की कीमत मौत—भाजपा नेता की हत्या"
सोशल मीडिया वीडियो से भड़के थे रिश्ते, अब जेल में प्रेमिका और माता-पिता.
अम्बेडकरनगर। आलापुर थाना क्षेत्र में एक युवक की प्रेम प्रसंग के चलते पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक की प्रेमिका और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, चहोड़ा शाहपुर निवासी आनंद कन्नौजिया (22), भाजपा अनुसूचित मोर्चा रामनगर के पूर्व मंडल महामंत्री थे। उनका लंबे समय से जहांगीरगंज के मगनपुर महिमापुर निवासी युवती अंजली से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवारों की नाराजगी और कई दौर की पंचायतों के बावजूद दोनों चोरी-छिपे मिलते रहे।करीब छह माह पहले आनंद ने अंजली से अपने प्रेम का इजहार करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, जिससे युवती के घरवालों ने नाराज होकर उसकी पिटाई की थी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। आनंद ने भी प्रताड़ना का मामला आलापुर थाने में दर्ज कराया था।
रविवार रात आनंद अंजली से मिलने उसके घर पहुंचा। परिजनों ने दोनों को एक कमरे में देख लिया और आनंद की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घर से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक की मां सुशीला ने अंजली, उसके पिता संतलाल, मां पुष्पा और तीन अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने बताया कि नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube


