एमसीबी/छत्तीसगढ़: चिरमिरी में IT का छापा।

संवाददाता: विनोद पांडेय 

एमसीबी/छत्तीसगढ़ 

चिरमिरी में IT का छापा

चिरमिरी एस ई सी एल ओपनकास्ट के ब्लास्टिंग मैनेजर रवि शंकर चक्रधारी के घर आज सुबह तड़के 8:00 बजे के करीब इनकमटैक्स की टीम ने दी दबिश 

इस वक्त की बड़ी खबर आपको बता दे एमसीबी जिले के चिरमिरी क्षेत्र से है
जहां एस ई सी एल के ब्लास्टिंग ऑफिसर के घर में आज सुबह इनकमटैक्स की टीम ने छापा मारा है चार गाड़ियों की पूरी टीम यहां मौजूद है घर के अंदर में छानबीन जारी है
तो इस वक्त की बड़ी खबर चिरमिरी से है जहां इनकमटैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है पूछ ताछ जारी है।