इटावा/जसवंतनगर: चोरों ने राजीव पाठक व सुभाष यादव के कृषिफार्म पर की चोरी।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
जसवंतनगर के कस्बा पुलिस चौकी क्षेत्र के मोहल्ला लुधपुरा में चोरों ने दो नलकूप की कोठरियों के ताले तोड़कर हजारों रुपए मूल्य का सामान चोरी कर लिया। राजीव पाठक और सुभाष यादव के कृषि फार्म पर लगे नलकूपों से अज्ञात चोरों ने रात के समय बिजली की केबल सहित अन्य सामान चुरा लिया।स्थानीय लोगों के अनुसार, इस इलाके में पिछले कुछ महीनों में लगभग आधा दर्जन नलकूपों पर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस केवल शिकायत दर्ज करके मामले को खत्म कर देती है। इससे चोरों के हौसले बढ़े हुए हैं और वे लगातार चोरियां कर रहे हैं।किसानों का आरोप है कि पुलिस अभी तक एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। वे पुलिस के लापरवाह रवैये से परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे पुलिस पिंक बूथ पर बैठकर पूरे कस्बे को नियंत्रित करना चाहती है।पिछले कुछ महीनों से पुलिस गश्त नहीं के बराबर हो रही है। इस कारण अपराधियों, शराबियों, जुआरियों, सटोरियों और असामाजिक तत्वों की गतिविधियां नगर में बढ़ती देखी जा रही हैं। रात के समय पुलिस गश्त न होने के कारण चोरों को अपनी गतिविधियों को अंजाम देना आसान हो रहा है।
Tags:
इटावा