उत्तरप्रदेश: घरेलू कलह को लेकर, नाराज पति ने किया सुसाइड।
व्यूरो
उत्तरप्रदेश घरेलू कलह में जान गंवाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले साल दिसम्बर में बेंगलुरु की एक आईटी फर्म में काम करने वाले और तलाक के मुकदमे से गुजर रहे अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न और कथित तौर पर झूठे मामलों में फंसाने का आरोप लगाते हुए जान दी थी। तब से अभी तक जानें कितनी घटनाएं हो चुकी हैं। इस बीच हमीरपुर से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां शादी के दो साल बाद ही एक युवक ने सोमवार को जहर खाकर जान दे दी। आरोप है कि चार महीने से मायके में रह रही पत्नी से फोन पर उसका विवाद हुआ था। परिजनों के मुताबिक पत्नी ने उससे कह दिया था कि मर जाओ तो मुझे छुटकारा मिल जाए। इसी वजह से उसने जान दे दी।भारतदिल्ली-एनसीआरछत्तीसगढ़राज्यविश्वखेलव्यापारमनोरंजनEPaperप्रौद्योगिकीलाइफ स्टाइलअन्य खबरें BREAKING HTET Exam 2025: 7 हजार युवाओं ने दी परीक्षा, कल दो शिफ्ट में फिर से होगी परीक्षाAssam : डीसी दरांग ने मंगलदाई में सूखा प्रभावित खेतों का दौरा कियानशा पार्टी में मर्डर, कांकेर में हुई वारदात का वीडियो वायरलJaipur: लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई: पशुपालन सचिव का निर्देशतेलंगाना भेड़ घोटाले में ईडी ने हैदराबाद में कई ठिकानों पर छापे मारे; नुकसान 1,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा हो सकता हैHimachal: 358 सड़कें अवरुद्ध, 4 अगस्त तक जारी रहेगी भारी बारिशAAMSU ने सरकार पर अन्याय का आरोप लगाया, बेदखली को 'अमानवीय' बतायाचाकन एमआईडीसी में 4 दिनों की रुकावट के बाद बिजली आपूर्ति बहालBIG BREAKING: ITBP की बस नदी में गिरी, हथियारों के लापता होने से मचा हड़कंपमुख्यमंत्री 4 अगस्त को विनफास्ट संयंत्र का उद्घाटन करने थूथुकुडी जाएंगे Home/भारत/कॉल पर पत्नी ने खूब... भारत कॉल पर पत्नी ने खूब सुनाया, नाराज पति ने किया सुसाइड ₹ 31.84 Nilmani Pal30 July 2025 1:15 PM पढ़े पूरी खबर यूपी। घरेलू कलह में जान गंवाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले साल दिसम्बर में बेंगलुरु की एक आईटी फर्म में काम करने वाले और तलाक के मुकदमे से गुजर रहे अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न और कथित तौर पर झूठे मामलों में फंसाने का आरोप लगाते हुए जान दी थी। तब से अभी तक जानें कितनी घटनाएं हो चुकी हैं। इस बीच हमीरपुर से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां शादी के दो साल बाद ही एक युवक ने सोमवार को जहर खाकर जान दे दी। आरोप है कि चार महीने से मायके में रह रही पत्नी से फोन पर उसका विवाद हुआ था। परिजनों के मुताबिक पत्नी ने उससे कह दिया था कि मर जाओ तो मुझे छुटकारा मिल जाए। इसी वजह से उसने जान दे दी। Also Read - ACB ने नागरिक आपूर्ति अधिकारी को गिरफ्तार किया, बैग से मिले 10 लाख रुपये सदर कोतवाली के शीतलपुर गांव निवासी 25 वर्षीय संजय अहिरवार की शादी एक मई 2023 को महोबा जनपद के चरखारी थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। तब संजय दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। शादी के बाद संजय यहीं आकर ई-रिक्शा चलाने लगा था। उसके एक साल की बेटी भी है। संजय के पिता शिवबरन ने बताया कि होली में उसकी पत्नी मायके चली गई थी और तब से लौटी नहीं। हालांकि बेटे की फोन पर बात होती थी। उसने कई बार पत्नी से वापस आने को कहा, लेकिन वह मानी नहीं। सोमवार सुबह भी बेटे की बहू से बात हुई थी। तब बेटे संजय ने बताया था कि पत्नी ने उससे कहा कि जहर खाकर मर जाओ तो उसे छुटकारा मिल जाए। इसके बाद बेटा चला गया। दोपहर दो बजे के आसपास उसने जहर खा लिया। शाम पांच बजे जब इसकी जानकारी हुई तो जिला अस्पताल ले गए। शाम छह बजे संजय को कानपुर रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले नौबस्ता कानपुर में उसकी मौत हो गई। पत्नी की बातों से आहत होकर जान देने वाला शीतलपुर गांव का रहने वाला संजय अहिरवार का रिश्ता दो साल भी ठीक से न चल सका। आपसी विवाद के चलते पत्नी चार माह से महोबा के चरखारी थाना क्षेत्र के गांव स्थित अपने मायके में रह रही थी। संजय के पिता शिवबरन ने बताया कि बेटा शादी के कुछ समय बाद से दिल्ली की प्राइवेट नौकरी छोड़कर घर आ गया था। तभी से यहीं पर ई-रिक्शा चला रहा था।