इटावा/जसवंतनगर: बीना में भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता का भव्य स्वागत।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270

मनोज कुमार, 7409103606


इटावा 

जसवंतनगर के बीना में भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता का भव्य स्वागत,,गदा भेंट कर शिवभक्तों ने किया जिलाध्यक्ष का स्वागत

अपने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बीना पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने डाक काँवड़ लेने जाने वाले काँवड़ियों का टीका कर व अंगवस्त्र भेंटकर ससम्मान विदा किया

जसवंतनगर के बीना से भोलेनाथ के श्रद्धांलुओं द्वारा 'हरि की पौड़ी हरिद्वार' से 'हजारी महादेव मंदिर सरसई नावर' तक 'द्वितीय डांक कावड़ यात्रा' के शुभारंभ के अवसर पर जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ उपस्थित रहकर कावड़ियों को शुभकामनाएं देकर विदा किया

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता के साथ हरनाथ सिंह,ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत,ब्लॉक प्रमुख बब्लू यादव,प्रीती दुबे,राहुल राज सिंह,मोनू चौहान समेत दर्जनों भाजपा नेता उपस्थित रहे।