इटावा/जसवंतनगर: निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण के लिए लगाया गया शिविर।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
जसवंतनगर : भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण के लिए कैस्त धर्मशाला परिसर में शिविर लगाया गया। शिविर का आरंभ श्रम प्रवर्तन अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने किया। शिविर में सैकड़ों मजदूर पंजीकरण करवाने और संबंधित जानकारियां लेने पहुंचे। एक सैकड़ा से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण मौके पर ही किया गया। श्री पांडेय ने बताया कि वर्तमान सरकार मजदूरों के लाभों के लिए कई योजनाएं चला रही है। पंजीकृत श्रमिकों को सरकार की बहुतेरी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कन्याओं की शादी व बीमारी के साथ 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके कामगारों को 1000 रुपये प्रति माह पेंशन तथा 65 वर्ष की आयु होने पर 1500 रुपये प्रति माह की पेंशन दी जाएगी। कार्यक्रम संयोजक जनसेवा श्रमिक स्वाभिमान समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल जनसेवक व सचिव सुरेंद्र बाबू के सहयोग द्वारा आयोजित शिविर में श्रम विभाग के सहायक विपिन कुमार व फैजुल हसन ने बताया कि जो श्रमिक आईडी प्रूफ या जानकारी के अभाव में रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सके, वे श्रम विभाग कार्यालय में आकर अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। इस दौरान श्री पांडेय व फैजुल हसन ने महलई टोला व ग्राम दुर्गापुरा पहुंचकर मृतक मानिक चंद्र व शिवनाथ के यहां पहुंचकर स्थलीय जांच की। जिससे मृतिकों के परिजनों को लाभान्वित किया जा सके।
Tags:
इटावा