इटावा/जसवंतनगर: बिजली बिल समाधान का तीन दिवसीय मेगा शिविर।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
बिजली बिल समाधान का तीन दिवसीय मेगा शिविर
जसवंतनगर में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की ओर से नगर के मैदानी रामलीला मैदान में गुरुवार 17 जुलाई से मेगा कैंप का आयोजन किया गया है। इस तीन दिवसीय मेगा शिविर में विद्युत उपखंड अधिकारी आनंद पाल सिंह नोडल प्रभारी के रूप में मौजूद रहे।
मेगा कैंप में उपभोक्ताओं की शिकायतों का पंजीकरण 1912 हेल्प डेस्क पर किया गया। कैंप में आने वाले उपभोक्ताओं को उनके शिकायत की रसीद भी मौके पर दी गई। शिविर में बिल संशोधन, खराब मीटर, विद्या परिवर्तन, भार वृद्धि, नया संयोजन, बिल जमा कार्य जैसी शिकायतें दर्ज की गईं।
एसडीओ आनंद पाल ने बताया कि कैंप में नए संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन आदि की समस्याओं के लिए तीन दिवसीय मेगा कैंप लगाया गया है। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की कि वे शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं का समाधान कराएं।मेगा कैंप का उद्देश्य विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें बेहतर सेवाएं प्रदान करना है। कैंप में विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहकर उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करेंगे।