इटावा/जसवंतनगर: नगला रामताल में बिजली चोरी पर टोकना पड़ा महंगा, दबंग ने दंपती को पीटा।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270

मनोज कुमार, 7409103606

नगला रामताल में बिजली चोरी पर टोकना पड़ा महंगा, दबंग ने दंपती को पीटा

जसवंतनगर। नगला रामताल गांव में बिजली चोरी रोकने पर एक दबंग ने दंपती को मारपीट कर सनसनी फैला दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वादिनी कैलासी देवी पत्नी यदुवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह गांव का ही विवेक पुत्र जगदीश उनके घर के बिजली कनेक्शन से अवैध कटिया डालकर चोरी कर रहा था। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए महिला और उसके पति पर हमला बोल दिया। मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी विवेक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।