इटावा/जसवंतनगर: सिसहाट वार्ड एक के अम्बेडकर पार्क में जनहित की पहल, शीतल पेयजल के लिए सोलर वाटर फ्रीजर की सुविधा शुरू।
चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270
मनोज कुमार, 7409103606
सिसहाट वार्ड एक के अम्बेडकर पार्क में जनहित की पहल, शीतल पेयजल के लिए सोलर वाटर फ्रीजर की सुविधा शुरूजसवंतनगर नगर पालिका परिषद के सिसहाट वार्ड नंबर 1 में महत्वपूर्ण सुविधा का शुभारंभ हुआ। वार्ड सभासद शोभा देवी और उनके पुत्र सुनील जाटव ने पालिका प्रशासन के सहयोग से अंबेडकर पार्क में सोलर वाटर फ्रीजर का उद्घाटन करवाया।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार, विधायक प्रतिनिधि ठा.अजेंद्र सिंह गौर और सांसद प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद शमीम ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर नगर पालिका के कई सभासद उपस्थित रहे। इनमें सुधीर यादव, सतीश यादव, मोहम्मद फारुख, शेष कुमार (बिल्लू), कमल प्रकाश, सभासद पुत्र सादान खान, संजय चिक और दिलीप दिवाकर शामिल थे। साथ ही इरफान खान, मोनू दुबे, संजीव यादव, मोहित यादव और आकाश चौहान भी मौजूद रहे।वार्ड के लोगों ने इस पहल का स्वागत किया। उन्होंने पालिका प्रशाशन, वार्ड सभासद की सराहना की। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिसहाट के मुख्य मार्ग पर स्थापित यह सोलर वाटर फ्रीजर गर्मी के मौसम में आम जनता के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।
Tags:
इटावा