इटावा/जसवंतनगर: जसवंतनगर में सड़क पर बिछाई गई पन्नी पर फिसलकर पुलिस अफसर घायल।

 चीफ एडिटर: एम.एस वर्मा, 6397329270

मनोज कुमार, 7409103606

जसवंतनगर में सड़क पर बिछाई गई पन्नी पर फिसलकर पुलिस अफसर घायल

जसवंतनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक और दर्दनाक हादसा हुआ है। थाना जसवंतनगर के उप निरीक्षक कमल किशोर शर्मा बुधवार देर शाम इटावा की तरफ से थाना वापस लौटते वक्त सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। मलाजनी गांव के पास ढाबे के समीप सड़क पर बिछाई गई काली पन्नी बारिश की हल्की बूंदाबांदी में नजर नहीं आई। बाइक पर सवार उप निरीक्षक जैसे ही पन्नी के ऊपर चढ़े, वह फिसलकर सड़क पर गिर पड़े।

गंभीर रूप से घायल उप निरीक्षक को तुरंत गश्त कर रही पुलिस टीम ने सीएचसी भेजा, जहां से उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में जगह-जगह किसान मक्का और अन्य फसलें सुखा रहे हैं, लेकिन सड़क पर बिछाई जा रही पन्नी और अनाज की वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं

स्थानीय लोग प्रशासन से इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सड़क पर बिछाई जा रही पन्नी और अनाज की वजह से न केवल वाहन चालकों को परेशानी हो रही है, बल्कि कई बार दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए और किसानों को जागरूक करना चाहिए कि वे सड़क पर अनाज न सुखाएं।