चित्रकूट: अंतरजातीय प्रेम-प्रसंग में एक युवक की चली गई जान।

संवाददाता: व्यूरो

चित्रकूट 

 अंतरजातीय प्रेम-प्रसंग में एक युवक की चली गई जान

 जनपद चित्रकूट के थाना मानिकपुर क्षेत्र की इंदिरा नगर में अंतर जातीय प्रेम प्रसंग में एक युवक की जान चली गई है मामला बीते रविवार का है जहां युवक के साथ हुई मारपीट के बाद घायल ने आज दम तोडा दिया है जिसके बाद मृतक के परिजनों ने थाना मानिकपुर के गेट के पास एम्बुलेंस में शव रखकर हंगामा काटा है।

दरअसल पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि 17 वर्षीय विष्णु सोनकर पुत्र पंचू का अपने ही पड़ोस की एक दूसरे जाति की लड़की के साथ प्रेमप्रसंग चल रहा था और उसने अपनी प्रेमिका से बात करने के लिए प्रेमिका के पिता से फोन पर मिलने की बात की थी।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

 जिससे नाराज युवती के परिजनों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की थी और साथ लेकर आए विषाक्त पदार्थ को उसे खिला दिया , जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने पर उसे सामुदायिक के स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में भर्ती करवाया गया युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल सोनीपुर चित्रकूट भेज दिया गया


जहां उसकी हालात स्थिर ना होने परिजनों ने उसे मध्य प्रदेश सतना लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों के खिलाफ FIR और सख्त कार्यवाही को लेकर उन्होंने मानिकपुर थाने के सामने शव रख कर घेराव किया है। उन्होंने आगे बताया कि मृतक को यह आशंका थी कि कही प्रेमिका के पक्ष के लोग उसकी जान न ले ले जिसको लेकर उसने मारने के पूर्व अपने जेब मे सुसाइट नोट भी लिखा है जिसमे उसके मरने पर प्रेमिका के पिता मां और भाई को जिम्मेदार बताया है।
हालांकि थाना मानिकपुर पुलिस ने तत्काल उनकी बातें सुनी और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात की है। वही बीते रविवार को युवक के साथ हो कोई मारपीट का वीडियो भी जनपद में खूब वायरल हो रहा है जहां पर युवती के पक्ष के लोग युवक के साथ मारपीट करते साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं।

हालांकि घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता को समझते हुए समझा बूझकर परिजनों को मृतक के घर भेज दिया है और क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी गई है।


   बाइट - मृतक के परिजन