जसवंतनगर/इटावा: समाजसेवी संस्था वारसी फाउंडेशन के सदस्यों ने सीएचसी के नए अधीक्षक डा.बीरेंद्र सिंह का फूल-मालाओं से किया स्वागत।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270

मनोज कुमार

जसवंतनगर की समाजसेवी संस्था वारसी फाउंडेशन के सदस्यों ने सीएचसी के नए अधीक्षक डा.बीरेंद्र सिंह का फूल-मालाओं से स्वागत किया।

जसवंतनगर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने नए अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला। वारसी फाउंडेशन ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzz subscribe The channel for more videos

समाजसेवी संस्था के बरिष्ठ सदस्य व फार्मासिस्ट मोहम्मद जानिब उर्फ राजा ने अस्पताल में रेबीज इंजेक्शन की निरंतर उपलब्धता की मांग रखी। उन्होंने कहा कि इससे जानवरों के काटने पर मरीजों को तत्काल इलाज मिल सकेगा।

डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने अस्पताल की व्यवस्था में सुधार का वादा किया। उन्होंने कहा कि जनता की सेहत को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही सीएचसी जसवंतनगर को आदर्श स्वास्थ्य केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

कार्यक्रम में वारसी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष फराज अहमद वारसी मौजूद रहे। सचिव फईम चिश्ती, नदीम क़ादरी, मेहबूब अशरफी और राशिद फारुकी भी उपस्थित थे। समाजसेवी संस्था ने क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग की।