इटावा/जसवंतनगर: दलित युवक के परिवार से मिले बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी।
संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270
मनोज कुमार
दलित युवक के परिवार से मिले बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारीइटावा/जसवंतनगर। सराय भूपत कटेखेड़ा में दलित युवक सूर्या जाटव पुत्र राजकुमार जिसका विगत दिवस गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने सर को गंजा कर दिया था इसी कारण हालचाल लेने पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची बहुजन समाज पार्टी जिला यूनिट इटावा एवम विधानसभा जसवंतनगर ,भरथना व इटावा के समस्त पदाधिकारियो ने पीड़ित को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। तथा इसी गांव के प्रवीन कुमार पुत्र स्व.राजेश कुमार के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले परिवार से मिलकर परिवार के लोगों को सांत्वना दी।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
इस दौरान सुनील जाटव जिलाध्यक्ष बीएसपी ,पूर्व महासचिव इमरान अहमद,अमरचंद दोहरे जिला प्रभारी ,जितेंद्र बौद्ध , जिला प्रभारी मातादीन पुष्कर विधान सभा प्रभारी जसवंत नगर,नंदराम यादव विधानसभा प्रभारी
संजीव जाटव विधानसभा प्रभारी देवेंद्र दोहरे विधान सभा अधक्ष भरथना, डॉ. रणजीत सिंह विधान सभा महासचिव इटावा,अरुण कुमार विधानसभा अध्यक्ष जसवंतनगर, डॉ.संजीव मौर्या पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जसवंत नगर,प्रदीप जाटव जिला कार्यकारिणी सदस्य, डॉ.सुरजन सिंह विधान सभा प्रभारी इटावा,एवम समस्त जिला कमेटी यूनिट इटावा के द्वारा पीड़ितों से मिलकर सांत्वना दी व हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।