लखनऊ: ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल के शुभ अवसर पर कृष्णा पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ सफल।
संवाददाता: जेबी सिंह
ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल के शुभ अवसर पर कृष्णा पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ सफल। भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने भारी संख्या में अपने पदाधिकारियों के साथ बजरंगबली के विशाल भण्डारे में हाजरी लगायी ।।
लखनऊ । बिजनौर रायल सिटी स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में विशाल भण्डारे का आयोजन स्कूल प्रबंधक व भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के उत्तर प्रदेश प्रभारी एल एम यादव द्वारा किया गया सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया राजधानी की कई नाम चीन विभिन्न पार्टियों के प्रसीद्ध विधायक ,मंत्री,संसाद,पार्षदों ने भी शुभ अवसर पर स्कूल पहुँच कर भण्डारे में पहले प्रसाद वितरण किया उसके बाद खुद भी प्रसाद ग्रहण किया ,भण्डारे में एक विशेषता ये भी थी की निशुल्क मेडिकल कैम्प लगाया गया जिसमे निशुल्क जाँच और दवा की भी व्यवस्था थी , हजारों लोग हुए लाभान्वितCrimediaries9 The real crime storie on YouTube
, इसी क्रम में भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ,अध्यक्ष कार्यकारिणी सन्दीप सिंह ,विशेष कार्याधिकारी उत्तर प्रदेश एम एल त्रिपाठी ,मण्डल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार प्रजापती मण्डल संयुक्त सचिव प्रदीप द्विवेदी ,बन्सी शुक्ला, जिला सचिव राहुल सैनी ,अंजनी कुमार त्रिपाठी उर्फ साधू , गौरव त्रिपाठी,वैष्णों त्रिपाठी,आर एस गुप्ता, सहित तमाम पत्रकारो ,अधिवक्ताओं, आरटीआई एक्टिविष्टो,समाजसेवियों,ने भण्डारे में पहुँच कर बजरंगबली के दर्शन किये और एक साथ एक सुर में जय
श्री राम जय जय हनुमान के जय कारे भी लगाए इसके बाद सभी ने सब्जी ,पूड़ी, बून्दी,लड्डू,शर्बत,फल,का प्रसाद एक साथ बैठ कर ग्रहण किया ,कार्यक्रम के अंत मे संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने स्कूल के प्रबंधक व संस्था के प्रभारी उत्तर प्रदेश एल एम यादव को भण्डारे के आयोजन के लिये हार्दिक शुभकामनाएं सहित बधाइयां दी और कहा इस प्रकार के शुभ कार्य और कार्यक्रम से समाज मे एक बेहतर सन्देश जाता हैं और परिवार सहित समाज को पुण्य की प्राप्ति होती हैं ।