करहल/मैनपुरी: न्यायालय की अवमानना करना युबक को पड़ा भारी /गिरफ्तार कर पेश किया न्यायालय।
संवाददाता: रामकिशोर वर्मा
न्यायालय की अवमानना करना युबक को पड़ा भारी /गिरफ्तार कर पेश किया न्यायालयकरहल,मैनपुरी।न्यायालय के आदेश की अवहेलना करना कस्वा करहल के गढ़िया चौराहा निवासी युबक को भारी पड़ा है न्यायालय ने आरोपी का गिरफ्तारी वारन्ट जारी किया भरण-पोषण भत्ता का धन एक लाख साठ हजार रुपए जमा ना करने सम्पत्ति कुर्क करने के भी न्यायालय ने पुलिस को आदेश दिए हैं
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
आज करहल थाना पुलिस ने आरोपी ब्रजमोहन यादव पुत्र प्रकाश यादव निवासी गढ़िया चौराहा करहल को गिरफ्तार किया है और लिखा-पढ़ी कर उसे न्यायालय इटावा में पेश किया गया
बताते चलें कि करहल के ग्राम गढ़िया हाल निवासी गढ़िया चौराहा करहल निवासी प्रकाश यादव के पुत्र ब्रजमोहन की वर्ष 2018 में इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी कनक यादव से शादी हुई थी पति-पत्नी के बीच उपजे विवाद एवं दहेज एक्ट का मामला पिछले तीन साल से इटावा न्यायालय में विचाराधीन है जिससे न्यायालय इटावा ने भरण पोषण का एक लाख साठ हजार रुपए पत्नी को देने के आदेश जारी किये थेन्यायालय द्वारा धनराशि पत्नी को ना अदा किए जाने पर न्यायालय ने आरोपी ब्रजमोहन को गिरफ्तार करने एवं सम्पत्ति की कुर्की कर धन बसूल करने के निर्देश दिए हैं